Headlines

एक साल मे बीजेपी का कमाल, 81 प्रतिशत दौलत बढ़ी, कांग्रेस मे गिरावट

नई दिल्ली 10अप्रैलः चंदे की कमाई का कमाल है कि बीजेपी की दौलत एक साल मे 81 प्रतिशत बढ़ गयीहै। कांग्रेस की 14 फीसद घट गयी। कांग्रेस के लिये आमदनी अटठनी खर्चा रूपया वाली स्थिति है, तो बीजेपी की बल्ले-बल्ले हो गयी।

देश के राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आयोग को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी की कमाई बीते एक साल के दौरान 81 फीसदी बढ़ी वहीं कांग्रेस की कमाई में 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बीजेपी की कमाई बढ़ने के लिए जहां देश के कई राज्यों में पार्टी की सरकार बनना जिम्मेदार है वहीं कांग्रेस को हुए नुकसान की वजह कई राज्यों में उसके राजनीतिक कदम में गिरावट दर्ज होने से हुई है. बीजेपी द्वारा शासित राज्यों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे पार्टी की कमाई पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी हो चुकी है.

वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान पार्टी की कमाई और खर्च पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) संस्था ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है. एडीआर के मुताबिक दोनों बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने का काम 30 अगस्त 2017 की अंतिम तारीख के बाद किया है. दोनों बीजेपी और कांग्रेस ने चंदा अथवा योगदान को पार्टी की कमाई का प्रमुख जरिया बताया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *