एक FIR ने कैसे उतार दिया बाबा आशु की अय्याशी का नशा

नई दिल्ली 12 सितंबर गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला की हौज खास थाने में दर्ज की गई FIR ने बाबा आशु कि उस अय्याशी का नशा उतार दिया जिससे वह अपनी दौलत की गुमान में सर चढ़कर बोल रहा था। बाबा आशु का असली नाम आसिफ है यानी एक मुसलमान होते हुए भी भक्तों की भावनाओं से खेलने वाला बहरूपिया बाबा अब पुलिस से बचने के लिए खुद दर दर भटक रहा है , लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह सलाखों के पीछे होगा।
दर्शन आशु बाबा के नाम से प्रसिद्ध चुके आसिफ खान ने पिछले कई सालों में अरबों की दौलत कमाई वह दूसरों का भविष्य बताने में इतनी महारत हासिल कर चुका था कि एक बार भक्त उसके जाल में फंस जाए तो वह उसका खून तक में छोड़ देता था।
दूसरे का भविष्य बताने के नाम पर उसकी दौलत को कब जाने का मंसूबा फलीभूत करते जा रहे आंसू ने अपने जीवन में एक ऐसी गलती कर दी जिससे उसका नाम बाबा राम रहीम आसाराम जैसे फर्जी बाबाओं की लिस्ट में शुमार हो गया।
आशु बाबा यश उसमें दौलत कम आते समय अपनी जिस्मानी भूख को इस कदर जगाया कि वह भक्तों की भक्तों के साथ बेरहमी से खिलवाड़ करने लगा था गाजियाबाद की एक महिला से उसने इतना खिलवाड़ किया कि उसकी बच्ची को भी नहीं छोड़ा।
गाजियाबाद की रहने वाली पीड़ित महिला की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस गुरुजी की तलाश में उनके तमाम संभावित ठिकानों पर दनादन दबिश डाल रही है. कल तक सिंहासन पर बैठकर लोगों को उनका भविष्य बतानेवाले गुरुजी को भागने के लिए ज़मीन कम पड़ती जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही ये बाबा भी वहीं जाएंगे जहां फर्ज़ी बाबाओं की जमात पहले ही पहुंच चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *