झांसी- इलाईट चौराहे पर विश्व दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि एचआईवी पोजिटिव मरीजों के प्रति संवेदनशील कार्य करने की जरूरत है।
समाजसेवी संस्था के माध्यम से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता के.के चतुर्वेदी ने की। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुशील प्रकार रहे।
नगर विधायक रवि शर्मा ने इस कार्यक्रम का उदघाटन किया। अध्यक्षता कर रहे के.के. चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान का प्रयास है कि समाज मे एड्स के प्रति फैली हुई भ्रान्तियों को दूर किया जाये।
ऐसे समाज का निर्माण करना जहाँ पर एड्स के मरीजों के साथ कोई भेदभाव न हो।इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़-नाटक दिखाकर लोगों को एड्स की जानकारी दी गयी।