बरेली : एसपी सिटी ने लूट का किया खुलासा। 15 अक्टूबर को बाइक एजेंसी के सेल्स मैन से हुई लूट
1 लाख 20 हजार की लूट का SP सिटी ने किया खुलासा
पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार।आरोपियों के कब्जे से 34 हजार नकद रुपये,2 बाइक बरामद
एजेंसी का कर्मचारी निकला लूट का मास्टरमाइंड।।प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अशरफ खा छावनी के पास हार्टमैन पर हुई थी लूट की घटना.
झांसी : पुलिस व SOG टीम ने शातिर चोर गैंग का किया खुलासा
3 शातिर चोरों को अवैध केमिकल असलहे समेत किया गिरफ्तार। 6 चोरियो की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
लगभग 15 लाख का माल पुलिस ने किया बरामद। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में अलग अलग हुई चोरियो की घटना.
लखनऊ। एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट को मिली बड़ी सफलता। दुबई से आए यात्री से 601.80 ग्राम सोना बरामद
फ्लाइट संख्या 6E1484 से लखनऊ पहुंचा था यात्री। सोने की कीमत लगभग 39.93 लाख बताई जा रही।यात्री द्वारा मलाशय के छुपा कर लाया गया था सोना। एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने सोना जब्त किया.