*एटा लड़का और एक लड़की का मिला शव।फांसी के फंदे पर लटका मिला लड़का और लड़की का शव।संदिग्ध परिस्थिति में लटकते मिले लड़का लड़की के शव।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लिया।कोतवाली देहात पुलिस नें दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल कोतवाली देहात पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी.
मैनपुरी -ज़मीनी विवाद में पुत्र ने बुजुर्ग पिता की हत्या की , मृतक के भाई ने मृतक के पुत्र के ख़िलाफ़ दी तहरीर ,पुलिस ने हत्या के आरोप में पुत्र, उसकी पत्नी को पकड़ा,कल रात में हुआ था पिता और पुत्र में जमीनी विवाद,बिछवा थाना इलाक़े के ग्राम अंजनी का मामला.
प्रतापगढ़ – साथी पर जानलेवा हमले से नाराज वकीलों ने SDM को घेरा,SDM कोर्ट के सामने अधिवक्ताओं ने की जमकर नारेबाजी,चौबीस घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी करने की रखी मांग,वकीलों की मांग पर SDM ने CO से बात कर दिया आश्वासन,लालगंज तहसील परिसर में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन.
UP के कानपुर में हिट एंड रन…
वकील को गाड़ी से कुचलकर मार डाला…
ये “उत्तर प्रदेश सरकार” लिखी नम्बर गाड़ी एक्सीडेंट करके भाग रही थी…
अधिवक्ता भोला तिवारी उसे रोकने के लिए गाड़ी के आगे खड़े हो गए…
ये गाड़ी उनको 100 मीटर तक घसीटते ले गयी जहाँ हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी!!
