Headlines

एटा: 3 महिलाओं समेत 5 अंतर्राज्यीय शातिर ठग अरेस्ट,

एटा: 3 महिलाओं समेत 5 अंतर्राज्यीय शातिर ठग अरेस्ट,1,36,050 नगद, करीब 2 लाख की ज्वैलरी बरामद ,लोगों को झांसे में लेकर करते थे ठगी,चोरी,टप्पेबाजी की 5 घटनाओं का हुआ खुलासा,नगर कोतवाली के आगरा रोड से ठगों को पकड़ा

आगरा : छात्र के गांव से लापता होने से मचा हड़कंप,गांव के लोगों पर लापता कराने का आरोप,षड्यंत्र के तहत लापता करने का लगाया आरोप,पीड़ित परिजनों ने थाने में दी लिखित तहरीर ,आगरा के बाह थाना क्षेत्र का मामला

खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा। इस बार विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी। ऐसे कई महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जो जनता के सामने प्रस्तुत किए गए – सबसे बड़ा प्रश्न अग्निवीर की नौकरी का है। समाजवादी पार्टी कभी भी अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकती है…”

अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया और जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ। बीजेपी की बड़ी हार यूपी में हुई है। जहां सवाल सरकार बनने का और न बनने का है तो सरकारें बना करती हैं और सरकारें गिरा करती हैं सरकार में बहुमत न हो तो बहुत लोग को खुश करके बनाई जाती है…”

मुंबई: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *