Headlines

एनआईए ने यूपी और दिल्ली में छापेमारी कर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया

नई दिल्ली 26 दिसंबर। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बड़े पैमाने पर आतंकी साजिश को अंजाम देने से पहले ही छापामारी कर असफल कर दिया। टीम ने 17 जगहों को पर की गई छापेमारी में 700000 से अधिक नगद, सौ मोबाइल फोन 135 सिम कार्ड और लैपटॉप बरामद किए हैं । इस बात की जानकारी एनआईए के डीजी ने मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि हरकत उल हर्ब ए इस्लाम आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉडल पर आधारित है और यूपी दिल्ली के कई इलाकों में अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 16 लोगों से पूछताछ की गई है।

इसमें से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है बिजी ने बताया कि सीतापुर और उत्तर प्रदेश के अमरोहा हापुर मेरठ और लखनऊ में यह छापेमारी की गई।

बताया जा रहा है कि अमरोहा में मुफ्ती सुहेल इसका मास्टर माइंड है । वो दिल्ली के किसी मदरसे में पढ़ाने का काम करता है । संभवत उसने देवबंद में भी पढ़ाई की है । उसके घर के लोग भी पढ़े लिखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *