Headlines

एनडीए की डिनर डिप्लोमेसी में उद्धव और नीतीश की मौजूदगी ने भाजपा को राहत दी

नई दिल्ली 21 मई। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी आज दिल्ली में एक ओर जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने मतगणना से पहले अपनी एकजुटता दिखाने के लिए डिनर डिप्लोमेसी का नजारा पेश किया , तो वहीं विपक्ष ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग के पास पहुंचा।

एनडीए के इस डिनर आयोजन में सहयोगी यों शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार लोजपा शिरोमणि अकाली दल और आरपीआई सहित अन्य सभी दलों के नेता पहुंचे पार्टी । कार्यालय पर मंत्रियों की बैठक में मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया।

‘स्वागत एवं आभार मिलन’ के नाम से आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, संगठन महामंत्री रामलाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मेनका गांधी, जेपी नड्डा, थावर चंद गहलोत, हरसिमरत कौर, रामदास अठावले और रामविलास पासवान जैसे मंत्री सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *