नई दिल्ली 25 सितम्बरः बीएचयू मे छात्राओ पर हुये लाठीचार्ज के विरोध मे एबीवीपी यानि अखिल भारती विद्यार्थी परिषद ने भी मोर्चा खोल दिया।
परिषद के कार्यकर्ताओ ने एचआरडी मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया। इससे पुलिस की उनसे झड़प हो गयी।
गौरतलब है कि वाराणसी में पुरुष पुलिसकर्मियों के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रावास में घुसकर छात्राओं पर लाठीचार्ज करने को लेकर प्रदेश की योगी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। किरकिरी होने पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए लंका पुलिस स्टेशन के एसओ, भेलापुर के सर्किल ऑफिसर और अडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट को हटा दिया गया है।
छात्राओं पर पुलिस की इस बर्बरता के बाद ना सिर्फ पुलिस बल्कि योगी सरकार लोगों के निशाने पर आ गई थी। तमाम विपक्षी दलों ने इस घटना के बाद योगी सरकार और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।