भोपाल 24 सितंबर अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेसो भाजपा के बीच चल रही जंग रोचक होती जा रही है। आज काग्रेस ने झटका देते हुए सामाजिक कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष पद्मा शुक्ला को अपने पाले में खींच लिया।
इधर कांग्रेस ने मायावती के साथ छोड़ने के बाद मध्य प्रदेश में जिग्नेश मेवानी कहे जाने वाले युवा नेता को अपने पाली में कर बसपा के सामने चुनौती पेश कर दी है।
कांग्रेसमें देवाशीष जकारिया को अपने पाले में करने के साथ ही गुजरात मॉडल की तरह मध्य प्रदेश में भी बसपा को पटखनी देने का मन बना लिया है आपको बता दें कि बसपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं खत्म हो चुकी है बसपा ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
मध्यप्रदेश में देवाशीष को गुजरात की तरह जिग्नेश मेवानी की तरह देखा जाता है।
देवाशीष जरारिया ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने का मकसद मध्य प्रदेश की जनता को 15 साल के भाजपा के शासन से मुक्ति दिलाना है. दलित-आदिवासी भाइयों को इंसाफ दिलाने के लिए मैंने कांग्रेस ज्वाइन किया है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बसपा के लोग भी चाहते हैं कि कांग्रेस के साथ गठबंधन हो ताकि राज्य में बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जा सके. ऐसे में मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले से दलित समुदाय काफी आहत है. बसपा के लोग भी इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस को वोट करेंगे.
