झांसीः होली की शुरूआत बुन्देलखण्ड के एरच से हुयी। माना जाता है कि यहां होलिका ने अपनी गोद मे बैठाकर भक्त प्रहलाद को अग्निस्नान कराने का प्रयास किया था। इस स्थल को विकसित कर पर्यटक स्थल बनाये जाने की मांग को लेकर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने सरकार से एक करोड़ रूपये की मांग की है।
पूरे भारत देश मे खेली जाने वाली होली का संबंध बुन्देलखंड के झांसी की एरच नगरी से है।
हिरणकश्यप के राज्य की राजधानी एरच थी जहां उसने अपनी बहिन होलिका की गोद मे बैठाकर भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद को अग्नि स्नान कराकर मारने का असफल प्रयास किया था।
एरच को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की मांग पर पर्यटन विभाग ने उत्तर प्रदेश सरकार से 1 करोड़ 27 लाख रुपये की मांग की गई है परंतु दुर्भाग्य की बात है कि धनराशि नही दी जा रही।
बिना पृथक राज्य बने बुन्देलखंड का विकास संभव नही है।
भानू सहाय अध्यक्ष
बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा