Headlines

एसएसपी के निरीक्षण में कई दारोगा फेल.

Muzaffarnagar…

एसएसपी के निरीक्षण में कई दारोगा फेल.
AK-47 व पिस्टल खोलने-बंद करने में फेल.
दारोगाओं से नाराज दिखे SSP अभिषेक सिंह.
सिविल लाइन थाने का निरीक्षण कर रहे थे SSP.
अनट्रेंड दारागाओं को SSP ने ट्रेनिंग का आदेश दिया…

New Delhi…

India गठबंधन के नेताओं ने आज केन्द्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात कर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ दर्ज शिकायतों पर कोई कार्रवाई न होने पर आपत्ति दर्ज करायी !

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी @DrAMSinghvi ने चुनाव आयोग से मिलने के बाद बताया कि उनके साथ INDIA गठबंधन के साथी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि हम सभी आज चुनाव आयोग से मिलकर आए हैं और अपनी आपत्ति दर्ज कराई है

इनमें मुख्य मुद्दे हैं: –

. वोटर प्रतिशत के प्रकाशन में 11 दिन की देरी नहीं हो सकती/नहीं होनी चाहिए, लेकिन उससे ज्यादा चिंताजनक बात वोटर प्रतिशत में वृद्धि होना है.

. अगर इसे तुलनात्मक रूप से 2019 के चुनावों से देखें तो इन आकंड़े इतनी वृद्धि नहीं पाई गई थी. अगर आंकड़ों का प्रकाशन जल्द हो जाए तो अटकलें नहीं उठेंगी.

. हमने ये शिकायत काफी दिन पहले की थी, लेकिन दुर्भाग्य है कि चुनाव आयोग ने उसका जवाब आज हमारी मीटिंग से थोड़ी देर पहले ही अपलोड किया है.

. हमने PM मोदी और गृह. मंत्री अमित शाह के खिलाफ 11 शिकायतें की थी, लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

उन्होंने कहा कि हमें इसपर जल्द जवाब चाहिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *