नई दिल्ली 22 अप्रैलः पांडव नगर मे एक युवक ने बीबी से नाराज होने का सिला ससुर को मौत के घाट उतार कर दिया। युवक ने ससुर को चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक, मृतक प्रभु दयाल परिवार के साथ बी-6, गली नंबर-7, शशि गार्डन, पांडव नगर में रहते थे. इनके परिवार में अनीता देवी और चार बेटियां राखी, कविता, कोमल और वर्षा हैं. प्रभु दयाल छोटा-मोटा काम करते थे. उनकी बड़ी बेटी राखी एक ट्रैवल एजेंसी में नौकरी करती थी. उसकी मुलाकात नीरज कुमार नामक युवक से हुई.
नीरज एक न्यूज चैनल का कार चालक था. दोनों ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ 24 दिसंबर 2016 को शादी कर ली, लेकिन कुछ दिनों में दोनों के बीच विवाद हुआ. 18 मार्च 2017 को राखी अपने मायके में आकर रहने लगी. आरोपी नीरज ने राखी को परेशान करना शुरू कर दिया. उसकी अपराधी प्रवृत्ति का पता पहले ही चल चुका था.
उसने एक बार दयाल की बेटी और पत्नी पर भी चाकुओं से हमला किया था. इसके बाद परेशान होकर राखी ने कोर्ट में घरेलू हिंसा और रख-रखाव के खर्चे का केस कोर्ट में डाल दिया. आरोपी उससे केस वापस लेने की धमकी देता रहा. रविवार दोपहर करीब तीन बजे नीरज राखी के घर पहुंचा. डोर बेल बजाया. पिता प्रभु दयाल ने दरवाजा खोला.
उनके बाहर आते ही आरोपी ने उनके सीने में चाकू घोंप दिया. प्रभु दयाल को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नीरज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
