बुलंदशहर- बुलंदशहर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठनात्मक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष मौजूद, लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार की जा रही है रणनीति, अनूपशहर स्थित दीवान रेजीडेंसी में की गई बैठक .
आगरा – ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 विदेशी ठग गिरफ्तार,15 करोड़ की अब तक कर चुके हैं ठगी, साउथ अफ्रीका कैमरून के निवासी हैं ठग ,अकुम्बे बोमा और माइकल बूनेवा गिरफ्तार, फर्जी वेयर हाउस बना कर करते थे ऑनलाइन ठगी, व्यापारी से जूट के कट्टों के नाम पर ठगे थे 8 लाख रुपए, स्टडी वीजा पर अफ्रीका से नोएडा में रह रहे थे साइबर फ्रॉड,आगरा सर्विलांस और थाना साइबर क्राइम ने की कार्रवाई.
बदायूं – 106 गुम मोबाइलों को पुलिस ने किया बरामद,मोबाइलों को उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द, सर्विलांस टीम ने 15 लाख के मोबाइल बरामद किए,अपने गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर दिखी खुशी.