ऑल इण्डिया पत्रकार एकता संघ के मण्डल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया रिपोर्ट:अनिल मौर्य 8318270566

ऑल इण्डिया पत्रकार एकता संघ के मण्डल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

झाँसी।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑल इण्डिया पत्रकार एकता संघ के मण्डल कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजी. सुनील कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे राष्ट्रध्वज फहराने के साथ हुआ। ध्वजारोहण के उपरांत सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राष्ट्रगीत का उच्च स्वर में सामूहिक गायन कर तिरंगे को नमन किया तथा स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मण्डल एवं जिले के पदाधिकारी तथा सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह जनजागरूकता और जिम्मेदारी का पर्व है। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ है स्वतंत्र होकर अपनी बात निर्भीकता से रखना और समाज में सच्चाई को सामने लाना।

संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारिता के कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का प्रहरी है और आजादी का यह पर्व उन्हें निष्पक्षता और निर्भीकता से काम करने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की अखंडता, एकता और पत्रकारिता की स्वतंत्रता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे – मण्डल उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह परिहार, मण्डल महासचिव अनिल मौर्य, मण्डल सचिव रामलखन तिवारी, महानगर अध्यक्ष ध्रुव दुबे, महानगर अध्यक्षा श्रीमती ममता स्पर्श गोस्वामी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मुश्ताक अली, जिला मीडिया प्रभारी संजीव गोस्वामी, जिला सचिव पंकज मालवीय, जिला सचिव अमित वर्मा, सचिव राकेश कुमार, रानी कुशवाहा, कविता भिलवारे, अंजू साहू, नीलम सिंह, बेवी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *