ओडिशा में बॉक्स में दस कटे हाथ मिलने से सनसनी

जाजपुर 19 नवंबर। ओडिशा के जाजपुर जिले में एक बॉक्स में 10 कटे हाथ मिलने के बाद एसएससी फैल गई है । पुलिस ने मौके की नजाकत समझते हुए सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया है । मेडिकल बॉक्स में मिले हाथ 2006 में पुलिस फायरिंग में मारे गए आदिवासियों के हो सकते हैं, जिन्हें प्रजर्व कर रखा गया था।

एसएसबी सी एस मीणा के अनुसार कटे हुए हाथ स्टील प्लांट के क्लब में रखे गए थे । शनिवार रात चोर खिड़की के दरवाजे क्लब में दाखिल हुए और वह अपने साथ सामान व मेडिकल हॉक्स भी ले गए। हालांकि बाद में उन्होंने इस मेडिकल बॉक्स को कुछ दूरी पर फेंक दिया।

गौरतलब है कि 12 साल पहले कलिंगा नगर इलाके में आदिवासियों में स्टील प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया था। उस दौरान जनवरी 2006 में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद पुलिस को फायरिंग करना पड़ी थी।

इस फायरिंग की घटना में 13 आदिवासियों की मौत हो गई थी । पुलिस के अनुसार फायरिंग में मारे गए 5 लोगों की पहचान नहीं हो पाई थी। पोस्टमार्टम के समय में फिंगरप्रिंट से पहचान के लिए उनके हाथ काट दिए थे ।

कुछ साल बाद हाथ परिजनों को सौंपी गए तो उन्होंने लेने से इंकार कर दिया और डीएनए टेस्ट की मांग की। तब से यह हाथ मेडिकल बॉक्स में प्रजर्व कर रखे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *