नई दिल्ली 18 अप्रैल 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है धीरे-धीरे वोट का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है । तमिल नाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा पूर्व सीट पर आज मतदान नहीं हो रहा है।
इस दौरान पश्चिम बंगाल के रायगंज में हिंसा लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़े गए । दूसरे चरण के चुनाव में एच डी देवगौड़ा फारूक अब्दुल्लाह जितेंद्र सिंह कनिमोझी सुशील कुमार शिंदे हेमा मालिनी राज बब्बर समेत बड़ी हस्तियां मैदान में हैं।
ओडिशा के गंजम में मतदान करने के लिए लाइन में लगे 95 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई यह व्यक्ति अचानक गिर पड़ा था अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
पश्चिम बंगाल के चोपड़ा में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हुई है । इस दौरान ईवीएम मशीन में भी तोड़फोड़ की गई है मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के मंगोली काला गांव में सिंचाई सुविधा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है । मतदान केंद्र संख्या 41 के मतदान करने ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा।