बालासोर, ओडिशा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ओडिशा में BJP है और BJD है। ये दोनों मिली हुई पार्टियां हैं, ये दोनों एक जैसी पार्टियां हैं… इनकी यहां पर साझेदारी है… मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता हूं। मेरे खिलाफ भाजपा ने 24 मामले दर्ज किए… 2 साल की जेल करवा दी, मेरी सदस्यता ले ली गई। 50 घंटे तक मेरे साथ ED ने पूछताछ की… लेकिन यहां के जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं, अगर सच में वे भाजपा के खिलाफ लड़ते हैं तो उनका घर क्यों नहीं लिया गया? उनकी सदस्यता क्यों नहीं ली गई?… क्योंकि BJD के नवीन पटनायक भाजपा के लिए काम करते हैं… ”
पटना: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “…कौन सी पार्टी क्या करेगी, क्या खाएगी और क्या पहनेगी, ये सब तो 4 जून को पता चलेगा लेकिन NDA में सिर फुटव्वल होगा और चिराग पासवान को जिस तरह निकाला गया था उसी तरह फिर से निकाला जाएगा। इसलिए उन्हें अभी कम ही बोलना चाहिए।”
होशियारपुर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने लाल किले से कहा था, ‘यही समय है, सही समय है’। आज फिर कह रहा हूं 21वी सदी भारत की सदी होगी। पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया है वो अभूतपूर्व रहा है। आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है। जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती है…”
