नई दिल्ली 26 जूनः सांसद ओबैसी और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच आज हुये वार्तालाप की जमकर चर्चा हो रही है। संबित ने ओबैसी को आज का जिन्ना बताया, तो ओबैसी बोले-बच्चे से नहीं, उनका मुकाबला बाप से है।
बताया जा रहा है कि आपात काल को लेकर बीजेपी हर जगह प्रेस काफे्रन्स कर रही है। हैदराबाद मे संबित पत्रकारो से बात कर रहे थे।
सवाल के दौरान जब संबित से ओबैसी के उस कथित बयान के बारे मे पूछा गया, जिसमे उन्हांेने मुस्लिमो से मुस्लिम प्रत्याशी को वोट देने की बात कही। इस पर संबित ने कहा कि उन्हे यह कहने मे कोई गुरेज नहीं कि ओबैसी आज के जिन्ना है।
मुसलमानो को भड़काकर मुख्य धारा से दूर ले जाने की तरकीब खतरनाक है। इस पर ओबैसी ने कहा कि संबित अभी बच्चा है। उनका मुकाबला बाप से है। ओबैसी ने कहा कि देश मे आपातकाल, 84 के दंगे, 2002 की घटना, बाबरी बिध्वंस आदि घटनाएं आजाद भारत मे धरती हिला देने वाली थीं।