नई दिल्ली 7 फरवरीः एआईएमआईएम नेता ओबैसी ने संसद मंे बड़ा बयान दिया। ओबैसी ने कहा कि एससीएसटी की तरह एक नया कानून बने, जिसमे पाकिस्तान कहने वालो को जेल की सजा हो।
उनके इस बयान पर भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि मुसलमानो कोयहां रहने की जरूरत ही क्या है? उन्हे बांगलादेश या पाकिस्तान चले जाना चाहिये
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”आज आजादी के 70 साल बाद भी हमें पाकिस्तानी कहा जाता है. अब तो हमें तिरंगा ले जाने पर भी मना करते हैं. मैं चाहता हूं कि एससी-एसटी की तरह एक कानून होना चाहिए कि किसी को पकितानी कहे जाने पर ग़ैर जमानती अपराध बनाया जाए.”
क्या बोले विनय कटियार?
ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विनय कटियार ने कहा, “वंदे मातरम और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों और पाकिस्तान का झंडा फरराने वाले के खिलाफ बिल लाना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “‘दूसरी बात ये है कि मुसलमान इस देश में रहना ही नहीं चाहिए. उन्होंने जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा कर दिया तो इस देश में रहने की क्या आवश्यकता थी? उनको अलग भू भाग दे दिया गया. बांग्लादेश या पाकिस्तान जाएं, उनका यहां क्या काम?”