नई दिल्ली 21 अक्टूबर नवरात्रि के अवसर पर फरीदाबाद ओमैक्स ग्रीन वैली में आयोजित डांडिया नाईट की मस्ती का शबाब खूब धूमधाम से देखने को मिला।
इस कार्यक्रम में “मिसेज ग्लैमरस इंटरनेशनल 2018” के खिताब से नवाजी गयी रचना नागरथ ने भी अपनी कोरियोग्राफर शैली मनचंदा और अपनी दोस्तों शालू ,सारिका ,सृष्टि,सोनल के साथ हिस्सा लिया।
रचना जी हर साल इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं और अपनी भारतीय संस्कृति का प्रचार -प्रसार करती रहती हैं।
उनका मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों के साथ जुड़कर उन्हें बहुत सी महिलाओं से जुड़ने का मौका मिलता है, बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है और वो उन महिलाओं के लिए भी बहुत कुछ कर पाती हैं, जो वाकई जरूरतमंद है।
मनोरंजन के साथ-साथ समाज सेवा का भी कार्य करना रचना जी की खासियत है। सौंदर्य और सामाजिक सेवा एक साथ।
प्रस्तुति— दोयल बोस