,
आज – ओम शांति नगर वेलफेयर सोसाइटी में संरक्षक श्री संजय पटवारी, श्री राजीव सिंह परीक्षा, श्री चंद्रशेखर तिवारी एवं सात सदस्यीय चुनाव संचालन समिति के सदस्यों श्री नवीन गर्ग, श्री राजेंद्र सोनी ,श्री अरविंद गुप्ता, डाक्टर पी एल दसारिया, श्री विजय सेठ ,श्री अशोक यादव ,श्री शांतनु घोष द्वारा गत तीन माह से समस्त प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए चुनाव हेतु नामांकन कराए गए एवं इसके उपरांत निर्विरोध 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया साथ ही कार्यकारिणी द्वारा अन्य चार सदस्यों को को कोप्ट कै रुप मैं सर्वसम्मति से चयन करते हुए कल 25 सदस्य कार्यकरणी का गठन किया गया।
जिसमें निर्विरोधअध्यक्ष के रूप में सभी सदस्यों ने श्री मुकेश मिश्रा के नाम पर अपनी सहमति व्यक्त की, महामंत्री के रूप में श्री अमित गुप्ता के नाम पर सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने निर्विरोध अपनी सहमति व्यक्त की एवं कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध श्री अशोक सेन जी को सर्वसहमति से नियुक्त किया गया ! उक्त पदाधिकारी पूर्व कार्यकारिणी मैं अध्यक्ष ,महामंत्री, एव कोषाध्यक्ष कै पद को शुसोभित करतै हुए इस बार भी दोबारा नियुक्त किए गए।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी में श्री बी डी शर्मा, श्री अनुज अग्रवाल, श्री विजय अग्रवाल , श्री संदीप द्विवेदी, श्री राजेश अग्रवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री ज्ञानेंद्र अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल( चौधरी),श्री सुभाष अग्रवाल( नीटू ) ,श्री सिद्धार्थ भट्टाचार्यश्री, श्री नितिन राय (पप्पल), श्री दिनेश टकसारी, श्री हर्षवर्धन सेठ, श्री नवीन कुकरेजा, श्री विजय गेडा ,श्री महेंद्र सैन, श्री आलोक अग्रवाल(महामाया ज्वैलर्स),श्री नितिन सरावगी , श्री कै के तिवारी( संजू ),श्री शांतनु घोष, श्री प्रकाश आहूजा, श्री अनूप गर्ग कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए ।
संरक्षक एवं चुनाव अधिकारियों ने आज उक्त नाम की घोषणा करते हुए बधाई दी