झाँसी-हमीरपुर जिले में नारायन कुंडौरा के पास कानपुर-सागर हाईवे पर कंटेनर और टीयूवी-3 कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमीरपुर जिले में कस्बे से एक कार भरुआ सुमेरपुर की ओर आ रही थी। तभी नारायनपुर कुण्डौरा के पास कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 पर तेज रफ्तार से जा रहे कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रुप से घायल बताया गया। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। कार में सुमेरपुर निवासी दीपक तिवारी (26), सचिन गुप्ता (22), आयुष तिवारी (21) व सुशील शिवहरे (33) सवार थे।