नई दिल्ली 25 मई पिछले कुछ दिनों से डीजल और पेट्रोल के दामों में लगी आग लोगों को जेब में रखे रुपए जलने की स्थिति बना रही थी हालत यह हो गई है कि देशभर में दामों को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं सरकार को चारों तरफ से घेरा जा रहा है .सरकार दाम कम करने की कुछ सोच पाए इससे पहले आज शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर से कच्चे तेल के दाम में कमी आने का समाचार मिला. इसने सरकार ही नहीं लोगों को भी राहत की सांस देने का काम किया है
देश में इन दिनों डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान को छू रही हैं विपक्ष जहां मोदी सरकार पर हमलावर है तो वहीं आम आदमी रोजमर्रा की चीजों के दाम में आ रही तेजी से अपने आप को असहज महसूस कर रहा है . सरकार चाहती है कि पेट्रोल डीजल के दामों में किसी प्रकार से कमी आ जाए लेकिन उसके पास कोई विकल्प नहीं है हालांकि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जीएसटी के जरिए दामों में कमी ला सकते हैं लेकिन अभी ऐसा हो नहीं पाया है
रूस में शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में कमी करने की घोषणा की है इससे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में कमी आने की संभावना तेज हो गई है
शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 44 सेंट्स सस्ता हुआ है. इसके साथ ही 78.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड की कीमत भी नीचे आई है. 33 सेंट्स की कटौती के साथ यह 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर फिलहाल बना हुआ है.
रूस और सउदी की तरफ वैश्विक आपूर्ति के लिए नियम आसान करने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब कच्चे तेल की कीमतों में कुछ हद तक राहत मिलेगी. अगर ऐसा होता है, तो देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सकती है. इससे आम आदमी की जेब पर पड़ रहा बोझ कम हो सकता है.