कठुआ कांड-आरोपी की मंगेतर शादी तोड़ सकती है

नई दिल्ली 15अप्रैलःजम्मू के कठुआ की आठ साल की  बच्ची के साथ हुये रेप व हत्या के मामले मे आरोपी पुलिस कर्मी दीपक का वैवाहिक जीवन शुरू होने से पहले अंधेरे मे नजर आने लगा है। मंगेतर ने साफ किया कि वो दीपक से पूछताछ के बाद शाद के बारे मे सोचेगी।

एमए की पढ़ाई कर रही आरोपी की मंगेतर चाहती हैं कि वह खुद अपने होने वाले पति से पूछें कि क्या सच में उसने यह जघन्य गुनाह किया है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, आरोपी की मंगेतर ने कहा है ‘मैं उनकी आंखों में आंखें डालकर पूछूंगी कि क्या सच में उन्होंने यह गुनाह किया है. मुझे पता है कि वह मुझसे झूठ नहीं बोलेंगे. अगर वह गुनाह में शामिल होने से इनकार करते हैं तो मैं तब तक उनका इंतजार करूंगी, जब तक वह छूटकर वापस नहीं आ जाते. अगर नहीं तो मैं अपने परिजनों से मेरे लिए कोई और लड़का ढूंढने के लिए कहूंगी.’

हालांकि अब तक उन्हें जेल में दीपक से मिलने की अनुमति नहीं मिली है. दीपक की मां का कहना है, ‘उसे दीपक से मिलने के लिए जेल जाने देना अभी सही नहीं होगा. यहां तक कि मैं खुद अपने बेटे से मिलने जेल नहीं गई.’

पिछले साल 7 दिसंबर को दीपक की सगाई हुई थी और इसी साल 26 अप्रैल को उसकी शादी होनी तय थी. लेकिन दीपक के जेल जाने के चलते अब उनकी शादी की योजना अधर में लटक गई है.

इस जघन्य गैंगरेप एवं हत्याकांड में क्राइम ब्रांच द्वारा पेश की गई चार्जशीट के मुताबिक, दीपक वही आरोपी है जो पीड़िता की हत्या करने से पहले आखिरी बार फिर से रेप करना चाहता था. चार्जशीट के मुताबिक, पीड़िता से आखिरी बार रेप करने के बाद दीपक ने गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह हत्या कर नहीं सका.

आरोपी की मंगेतर का कहना है कि उन्हें बिल्कुल भी विश्वास नहीं है कि दीपक किसी बच्ची का रेप कर उसकी हत्या कर सकता है. हालांकि दीपक से उसकी जान-पहचान महज कुछ महीने से चल रही फोन पर बातचीत जितनी भर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *