उरई । कदौरा में शुक्रवार की शाम रोड पार कर रही युवती को अज्ञात बुलेरो ने कुचल डाला जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
मृतका कदौरा के मोहल्ला धोबीपुरा की निवासिनी सन्नो पुत्री शहजादे बताई गई है । पुलिस ने शव को सीलबंद करा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।
उरई में एक और अज्ञात शव मिला
उरई । जिले में अज्ञात शवh मिलने के भयावह सिलसिले में शुक्रवार को एक और कड़ी जुड़ गई जब शहर के अजनारी रोड बाइपास के नाले में शाम को अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । शव की पहचान कराने की कोशिशें जारी हैं ।