नई दिल्ली 1 मई। काग्रेस मे युवा चेहरा बने ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनो पार्टी के एक फैसले से काफी आहत है। वो मप्र कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ मे सबसे आगे थे, लेकिन उनकी जगह कमलनाथ को मिल गयी।बस, नाराज सिंधिया राहुल की रैली मे भी खामोशी पकड़े बैठे रहे। वो तो अच्छा हो अहमद पटेल का, जिन्होने ज्योतिदित्य को मना लिया।
जानकार बताते है कि राहुल की रैली मे वक्ताओ को भाषण के लिये आमंत्रित किया जा रहा था। अशोक गहलोत ने जब सिंधिया का नाम पुकारा, तो उन्होने भाषण देने से साफ मना कर दिया।
सिंधिया ने कहा कि उनके बोलने से क्या होगा? और भी वक्ता है, उन्हे बुला ले। इसके बाद सिंधिया के मित्र सचिन पायलट भी उन्हे समझाने पहुंचे, लेकिन सिंधिया नहीं माने।
जानकार बताते है कि बात बिगड़ती देख अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल को पूरी जानकारी दी।
राजनीति मे मैनेजमेन्ट मे माहिर पटेल सीधे सिंधिया के पास पहुंचे और कंधा पर हाथ रखते हुये मुस्कराकर सिंधिया को मनाया। पटेल का कद और सानिध्य पाकर सिंधिया भी पिघल गये और भाषण देने मंच पर आये।