कनार्टक मे मोदी मैजिक की गति क्यो धीमी पड़ सकती, देखे पोल का आकलन

नई दिल्ली 13 अप्रैलः कनार्टका मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे बीजेपी का अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा भले ही दौड़ता हुये राज्य तक पहुंच जाए, लेकिन गति पर संशय बना हुआ है। आजतक न्यूज चैनल के ओपनियन पोल मे साफ कहा गया है कि बीजेपी सरकार बनाने के लिये कांग्रेस से पीछे ही रहेगी। यहां मोदी मैजिक मे ताकत की कमी नजर आ रही है।
– इंडिया टुडे सर्वे के मुताबिक यदि आज कर्नाटक में चुनाव कराए जाएं तो किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी. सर्वे के मुताबिक आज चुनाव की स्थिति में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना है.
– सर्वे में शामिल एक अहम सवाल कि क्या राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में मंदिरों में दर्शन के लिए जाने से बीजेपी के हिंदुत्व को चुनौती मिलेगी और इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को चुनावों में होगा? इस सवाल के जवाब में 42 फीसदी लोगों का मानना है कि कांग्रेस को राहुल गांधी के मंदिर जानें का फायदा मिलेगा वहीं 35 फीसदी का दावा है कि इस कदम से कांग्रेस को कोई राजनीतिक लाभ नहीं होगा. हालांकि 23 फीसदी लोगों ने इस सवाल पर कोई राय नहीं दी है.
– सर्वे में पूछे गए सवाल कि किस पार्टी को आप सबसे भ्रष्ट मानते हैं के जवाब में 40 फीसदी लोगों का मानना है कि कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी है वहीं 22 फीसदी लोग बीजेपी को भ्रष्ट मानते हैं. सर्वे में 9 फीसदी लोग जेडीएस को भ्रष्ट मानते हैं तो 8 फीसदी ऐसे भी हैं जिन्होंने इनमें से किसी को भ्रष्ट नहीं कहा है. हालांकि सर्वे में 20 फीसदी लोगों ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है.
– सर्वे के मुताबिक क्या हाल में सुप्रीम कोर्ट का कावेरी जल विवाद में आया फैसला कांग्रेस को चुनावों में मदद करेगा. इस सवाल के जवाब में 49 फीसदी का मानना है कि कोर्ट के फैसले से कांग्रेस को मदद मिलेगी वहीं 34 फीसदी का दावा है कि कांग्रेस को कोई मदद नहीं मिलेगी. इसके अलावा 17 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में कोई राय नहीं दी.
– सर्वे में रेस्पोंडेंट से सवाल किया गया कि क्या लिंगायत कम्यूनिटी की अलग धर्म के तौर पर पहचान की मांग राज्य के चुनावों में अहम राजनीतिक मुद्दा बनेगा? इस सवाल के जवाब में 52 फीसदी लोगों का मानना है कि लिंगायत चुनाव में बेहद अहम मुद्दा रहेगा. वहीं 28 फीसदी का दावा है कि यह चुनावों में अहम मुद्दा नहीं रहेगा और लगभग 20 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में कुछ नहीं कहा.
– 31 फीसदी लोगों ने कहा कि सिद्धारमैया का बतौर मुख्यमंत्री प्रदर्शन औसत रहा.मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अगले मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार है. सर्वे के मुताबिक 33 फीसदी लोगों का मानना है कि सिद्धारमैया अगले मुख्यमंत्री बनेंगे वहीं 26 फीसदी लोगों का मानना है कि बी एस यदुरप्पा राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि सर्वे के मुताबिक राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में बीजेपी में जगदीश शेट्टार, अनंत कुमार हेगड़े और सदानंद गौडा भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *