ललितपुर 30 मार्चः पुलिस ने एक मकान के कमरे का दरवाजा खोला, तो वो भौचक्की रह गयी। कमरे मे युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
दरअसल, रामनगर मे रहने वाले लोगो ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक मकान से दुर्गन्ध आ रही है। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला रामनगर में एक घर से तेज दुर्गंध आने की वजह से मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। इसकी सूचना मुहल्ले वासियों ने पुलिस को दी। जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश विजेता, सीओ सिटी हिमांशु गौरव की मौजूदगी में कोतवाली पुलिस ने घर का दरवाजा खोला। कमरे में 32 वर्षीय समरथ उर्फ भूरे कुशवाहा मृत पड़ा था।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी लगभग 10 दिन पूर्व मायके गई थी। युवक कई दिनों से अकेला था। मोहल्ले वालों ने इसको कई दिन से बाहर भी नहीं देखा था। शव की हालत देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत 4 से 6 दिन पूर्व हो चुकी है। जिसके कारण शव भी सड़ चुका था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसके बाद मृत्यु की सही वजह स्पष्ट होगी।