नई दिल्ली 22 जनवरी । मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ ने बड़ा आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में ऑपरेशन लोटस के जरिए सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है । इसके लिए कांग्रेस के 5 विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है, ताकि सरकार को संकट में डाला जा सके।
मुख्यमंत्री ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में ऑपरेशन लोटस का प्रयास कर रही है ।बीजेपी में जिन विधायकों से संपर्क किया है उन्होंने मुझे यह जानकारी दी है।
हालांकि उन्होंने अपने सरकार के प्रति भरोसा जताया कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है साथ ही दावा किया कि बीजेपी के 5 विधायक उनके संपर्क में हैं ।
यह विधायक अपनी पार्टी में भविष्य को लेकर आशंकित हैं मोदी ने कहा कि बीजेपी विधायकों को तोड़ने का प्रयास करती है, तो वह भी ऐसा ही करेंगे।