भोपाल 7 मईः प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये कमलनाथ ने पत्रकारो से बात करते हुये साफ किया कि उनके संपर्क मे कई भाजपा नेता है, जो आने वाले दिन मे उनके साथ आ सकते है। कमलनाथ ने ईवीएम पर भी सवाल उठाये और कहा कि जाने क्यांे भाजपा ईवीएम का पक्ष ले रही है।
कमलनाथ ने कहा कि जनता यह जाने कि वो जिसको वोट दे रही वो जा कहां रहा है? ईवीएम मे गड़बड़ी को लेकर देश भर मे शिकायते मिली हैं।
उन्हांेने कहा कि भाजपा का जनाधार खिसक गया है। पार्टी को हार का एहसास हो गया है।
उन्होंने कहा कि मुझे काॅरपोरेटर कहने वाले यह जान लें कि मेरा पूरा जीवन खुली किताब है, चुनाव लड़ने के समय नामांकन में सभी जानकारी देता रहा हूं। किसी उद्योग से नहीं जुड़ा हूं। न किसी कंपनी का डायरेक्टर हूं। न ही शेयर होल्डर्स हूं।
कई भाजपा नेता मेरे संपर्क में
– कमलनाथ कहा कि भाजपा की जमीन खिसकते देख कई भाजपा नेता मेरे संपर्क में हैं, जो जल्दी ही कांग्रेस का दामन थामेंगे। उन्होंने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह जरूर संकेत दिए कि भविष्य में कई लोग कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।