भोपाल 7 मार्च । मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को मध्य प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है । इस बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।
कमलनाथ ने कहा कि मैंने सलमान से इस बारे में बात की है। उन्होंने इस पर मंजूरी दी है । बताने की जरूरत नहीं है कि सलमान खान की पारिवारिक जड़े इंदौर में हैं।
सलमान खान का पैतृक निवास इंदौर में है सलमान के पिता सलीम खान इंदौर में ही पले बढ़े और जवान हुए बाद में वह फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने के लिए मुंबई चले गए थे।