कमाल की खबर-40 लाख का टैक्स भरने वाला ड्रग डीलर निकला!

बेगलुरू 30 जनवरीः आयकर विभाग की आंखे उस समय खुली रह गयी, जब उन्हंे पता चला कि 40 लाख का आयकर भरने वाला मजदूर कोई और नहीं ड्रग डीलर  है।

 आयकर विभाग द्वारा प्रेरित होकर बेंगलुरु में एक व्यक्ति को टैक्स भरना महंगा पड़ गया। दरअसल टैक्स भरने वाला शख्स मजदूर था और टैक्स भरते समय उसने अपनी सालाना आय 40 लाख रुपए बताई, लेकिन विभाग को उसने अपनी कमाई का सोर्स नहीं बताया।

विभाग को शक होने पर आयकर अधिकारियों ने मजदूर पर नजर रखी और जांच में पता चला कि खुद को पेशे से मजदूर बताने वाला शख्स असलियत में एक ड्रग डीलर है। आरोपी ड्रग डीलर का नाम रचप्पा रंगा जिसकी उम्र 34 साल है। चमाराजनगर का रहने वाला रचप्पा करीब 12 साल पहले बेंगलुरु आया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *