कराटे नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत श्रेया ने किया गौरान्वित
झांसी।शिवाजी नगर एच एन मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज की कक्षा पांच की छात्रा श्रेया तिवारी ने लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित आल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में यथार्थ कराटे अकादमी झांसी की ओर से प्रतिभाग करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को 4-0 से पराजित कर गोल्ड मैडल हासिल कर फ्रेश का मान बनाया है। श्रेया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न सिर्फ बुदेलखण्ड बल्कि समूचा प्रदेश और देश गौरान्वित है। श्रेया ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता शरद मां अमिता एवं प्रशिक्षक आनंद साहू को दिया है।आपको बताये चलें कि अब तक बुंदेलखण्ड में कराटे के क्षेत्र में सबसे कम उम्र में आल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल करने वाली श्रेया बुंदेलखण्ड प्रेस वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी की नातिन है।