नई दिल्ली 14 मई कर्नाटक चुनाव के दौरान डीजल और पेट्रोल के दामों में रोक लगा दी गई थी इन दि19 दिनों की रोक आज सोमवार को जब टूटी तो लोगों के होश उड़ गए डीजल और पेट्रोल के दाम में कंपनियों ने बेतहाशा वृद्धि की है
आज डीजल के दाम होने 66 रूपय का आंकड़ा पार कर लिया वहीं दिल्ली में पिछले 56 महीने में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए इसके अलावा अन्य राज्यों में भी डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ा गए हैं
सोमवार को दिल्ली में जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 74.80 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 82.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. कोलकाता में 77.50 रुपये और चेन्नई में 77.61 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.
डीजल की बात करें, तो यह दिल्ली में नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है. इंडियन ऑयल कंपनी की साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए आपको 66.14 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई में डीजल 70.43 रुपये पर पहुंच चुका है. कोलकाता में 68.68 और चेन्नई में 69.79 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.