नई दिल्ली 18 मई कर्नाटक में सत्ता पर बने रहने के लिए BJP को बहुमत की आवश्यकता है येदुरप्पा ने शपथ के बाद दावा किया था कि उनके पास पर्याप्त संख्या है आज सुप्रीम कोर्ट में BJP की ओर से विधायकों की लिस्ट सौंपी जानी है कोर्ट में BJP के वकील मुकुल रस्तोगी और कांग्रेस की ओर से पी चिदंबरम से अनु वकील पहुंच गए हैं
कुछ ही देर में सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक मामले को लेकर सुनवाई होना शुरू हो जाएगी माना जा रहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद कर्नाटक की सही तस्वीर सामने आ सकेगी
