नई दिल्ली 24 नवंबर। कर्नाटक में हुए भीषण हादसे में एक बस के नहर में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई है । कनाल नहर में गिरी बस की जानकारी के बाद रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोग नहर से लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं ।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि इस हादसे में 25 लोग मारे गए हैं ।उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि चालक ठीक से गाड़ी नहीं चला रहा था कुछ और इनपुट से में जानकारी एकत्रित कर रहा हूं।
बताया जाता है कि मांड्या जिले के कावेरी नदी से निकलने वाली नहर में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर जा गिरी इस हादसे में लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और सब पानी में डूबने लगे। बस में सवार 15 लोगों की मौत की बात सामने आई है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
बचाव व राहत की टीम मौके पर मौजूद हैं और लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मांड्या जिले में कावेरी नदी से निकलने वाली वीसी नहर में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर जा गिरी। इस घटना में लोगों को संभलने का समय भी नहीं मिला और सब पानी में डूबने लगे। फिलहाल बस में सवार 15 लोगों की मौत की बात सामने आई है।
मृतकों का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। मौके पर पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के अलावा अन्य लोग भी मदद व बचाव में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक युवक चलती बस से कूद गया जिसकी वजह से वो बच गया। पुलिस के अनुसार फिलहाल वो युवक सदमे में है, सही होने पर उस से बस में सवार लोगों की संख्या का पता किया जाएगा क्योंकि सिर्फ उसी से बस में सवार लोगों की संख्या की जानकारी मिल सकती है।