बेंगलुरु 17 मई कर्नाटक में जिस तरह राजनीति तेज हो रही उससे किसी तूफान की आसंका नजर आने लगी है कांग्रेस अपने विधयकों को बचाने के लिए परेसान है तो बीजेपी बहुमत के लिये
सवाल ये है कि कौन सफल होता है
बीच सूत्रों की मानें तो कांग्रेस विधायक आनंद सिंह अब पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं. आनंद सिंह ने इस बारे में पार्टी को भी कह दिया है. हालांकि, आनंद सिंह बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. लेकिन अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. साफ है कि अगर आनंद सिंह इस्तीफा देंगे, तो फिर बहुमत के आंकड़े के लिए संख्या में थोड़ा फेरबदल हो सकता है.
कांग्रेसने अपने विधायक coochi शिफ्ट कर दिए है ताजा हालात ये है कि किसी भी पल कुछ भी हो सकता है
येदुरप्पा हर कोशिश में है कि बहुमत की राह आसान हो जाये aj वो मंदिर भी गए
