कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए राहुल ने बनाई रणनीति

 

नई दिल्ली 14 मई कल कर्नाटक चुनाव के नतीजे सुबह तड़के 6:00 बजे से आना शुरू हो जाएंगे कर्नाटक नतीजे आने से पहले कांग्रेस ने अपनी अंदरुनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने खास सिपहसालारों अशोक गहलोत गुलाम नबी आजाद सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को बेंगलुरु भेजा है

कहां जा रहा है कि इस बार कांग्रेस पार्टी मणिपुर सहित अन्य राज्य में सरकार बनाने से अपनी ढीली नीति के कारण  मात नहीं खाना चाहती है यही कारण है कि राहुल गांधी ने अपने सिपहसालारों से कहा है कि बुखार उस संभावनाओं को टटोल कर रखें जो सरकार बनाने में अहमियत रखते हैं इसके अलावा कांग्रेस ने अपना प्लान बी भी तैयार कर लिया है आपको बता दें कि

इंडिया टुडे ग्रुप-AXIS MY INDIA के सर्वे में हालांकि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है. एग्जिाट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 106 से 118 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी को 79 से 92 सीट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा जेडीएस को 22 से 30 सीटें मिलती दिख रही हैं. चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 39 फीसदी, जबकि बीजेपी को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

कर्नाटक का नतीजा कुछ भी आए लेकिन उसकी गूंज देशभर की राजनीति में अगले साल लोकसभा चुनाव तक सुनाई देती रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *