कर्नाटक-
यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को बैंगलोर एअरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया,मामले के मुख्य आरोपी को SIT के सामने पेश करेगी पुलिस !
*ब्रेकिंग बिहार*
*औरंगाबाद में लू के कारण 12 लोगों की हुई मौत, जबकि 20 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती।*
*ये जानकारी औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली है।*
आरा, बिहार:*
*जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार ने बताया, “तीन लोगों के मृत्यु की सूचना है…आज तापमान भी बहुत ज्यादा और हीट वेव हमारे लिए एक चुनौती के रूप में हमारे समक्ष है।* हमने मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा है। किसी भी मतदान कर्मी या पुलिस कर्मी को कोई भी दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। सभी अस्पतालों में पुलिस और मोबाइल मेडिकल टीम अलर्ट पर है…”(30.05)