*बरेली -*
*कल बरेली में हुए गोलीकांड से जुड़ी बड़ी खबर*
उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के पति पर गंभीर आरोप
रेखा के पति गिरधारी पप्पू पर राजीव राणा का आरोप
बिल्डर राणा ने गिरधारी पप्पू को घटना का मास्टरमाइंड बताया
बयान का वीडियो वायरल कर राणा ने आरोप लगाए हैं
राणा ने विवादित प्लॉट BDA से खरीदने का किया दावा
राणा ने कहा, गिरधारी पप्पू प्लॉट पर कब्जा चाहता है
पूर्व में गिरधारी पप्पू ने घर पर हमला कराया था – राणा
कल की घटना के बाद से फरार है बिल्डर राजीव राणा
कल प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई थी अंधाधुंध फायरिंग
15 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ लिखा गया केस
बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र में कल हुई थी फायरिंग.
लखनऊ- बीजेपी के लिए टीवी डिबेट में विपक्ष से मोर्चा लेने वाले प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी को लखनऊ पुलिस ने अपमानित कर दिया। उनकी गाड़ी रोककर पूरी तलाशी हुई। हूटर बत्ती आदि चेक की गई। त्रिपाठी के साथ गाड़ी में उनका परिवार भी था। उन्होंने परिचय दिया लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। राकेश त्रिपाठी ने बीजेपी का झंडा गाड़ी से उतार दिया है। उन्होंने अपनी गाड़ी में अब अधिवक्ता लिखवा लिया है। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या हुआ। उन्होंने जवाब दिया कि आपने जो सुना है सही है।
