नई दिल्ली 18 मार्चः आज कांग्रेस के अधिवेशन का अंतिम दिन है। समापन समारोह से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया। सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।
सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के नोटबंदी जैसे फैसले से अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गयी। दो करोड़ लोगो को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं हो सका। जीएसटी को भी सही तरीके से लागू नहीं किया जा सका। इसका असर यह हुआ कि रोजगार पैदा नहीं हो सके।
इससे पहले अधिवेशन में आज कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मौजूदा सरकार की विदेश नीति पर प्रस्ताव पेश किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में भारत को बदनाम किया है. आनंद शर्मा ने कहा, ‘पीएम मोदी ने विदेशों में जाकर पूर्व प्रधानमंत्रियों को बदनाम किया. विदेशों में भारत की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस पीएम मोदी की आलोचना करती है.’
इससे आगे आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने विदेश नीति को निजी बना दिया. शर्मा ने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियों पर सवाल उठाकर देश की विश्वसनीयता पर चोट की. इसके अलावा आनंद शर्मा ने पाकिस्तान और चीन पर भारत सरकार के रुख को लेकर भी पीएम मोदी को घेरा.
आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर पाकिस्तान गए थे, न कि सामान्य व्यक्ति की तरह. वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर नहीं मिलना क्या देश का अपमान नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा पाकिस्तान के मसले पर सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है. हर दिन फायरिंग और सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ रही हैं.