नई दिल्ली 18 मार्चः आज कांग्रेस के अधिवेशन का अंतिम दिन है। समापन समारोह मे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस अंदाज मे कांग्रेसियो मे जोश भरा,उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल ने मोदी सरनेम को ही करप्शन का पर्याय बता दिया।
राहुल ने कहा कि देश मे प्यार से राजनीति किये जाने की जरूरत है। चीन और अमेरिका से इतर भारत का अपना विजन होना चाहिये।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं अपना आधा भाषण हिंदी में दूंगा, आधा इंग्लिश में, इस सम्मेलन में शामिल होने साउथ इंडिया से आए लोगों के लिए.
कांग्रेस पांडवों और बीजेपी कौरवों की तरह
दिल्ली में आयोजित महाधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पांडवों की तरह है, जो सच्चाई के लिए लड़ती है. बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह है जो सिर्फ सत्ता के लिए लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि कौरवों की तरह बीजेपी सत्ता के नशे में चूर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक संगठन की आवाज है और कांग्रेस पूरे देश की आवाज है.
कांग्रेसियों ने जान दी, आरएसएस वाले माफी मांगते रहे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘लाखों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपनी जान दी है. इस देश में एक भी ऐसा राज्य नहीं है, जिसमें कांग्रेसियों ने अपनी जान नहीं दी हो. कांग्रेसी नेता अंग्रेजों के समय में जेल गए थे, लेकिन इनके सावरकर चिट्ठी लिखकर भीख मांग रहे थे. मैं खुश होकर नहीं कहता कि हमारी सरकार के आखिरी समय में हम जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, जनता की उम्मीदों के हिसाब से नहीं चले.’
अर्थव्यवस्था का विकास तो बेरोजगारी क्यों?
राहुल ने कहा, ‘आज भ्रष्टाचारी ताकत में हैं. हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. लेकिन दूसरी ओर करोड़ों युवाओं के पास रोजगार नहीं है. हर जगह लोग कह रहे हैं कि देश का विकास हो रहा है, लेकिन जब देश में घूमता हूं, किसी नौजवान से पूछता हूं क्या करते हो, वह कहता है कुछ नहीं. ये आज के हिंदुस्तान की सच्चाई है. हर जगह मेड इन चाइना उत्पाद मिलता है.’
राहुल ने कहा, ‘गुजरात के चुनाव में लोगों ने कहा कि मैं मंदिर में जाता हूं. लेकिन मैं बहुत पहले से ही सिर्फ मंदिर में नहीं, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में भी जाता हूं. मेरी 34 साल की उम्र थी, राजनीति में आया. सिंधिया जी थे, पायलट जी थे, कमलनाथ जी थे. बहुत कुछ सीखने को मिलता है.’