कांग्रेस की ये प्रत्याशी सबसे ज्यादा चर्चा मे !

अहमदाबाद 7 दिसम्बरः कांग्रेस के एक दांव की सभी जगह चर्चा है। मणिपुर सीट पर कांग्रेस ने श्वेता भटट को मैदान मे  उतारा है। श्वेता की खूबसूरती और मेनेजमंट की अनुभव ने उन्हे  दूसरो  से काफी अलग कर रखा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीट माने जाने वाली मणिपुर से इस बार कांग्रेस ने श्वेता भटट को उतारा है। बेहद खूबसूरत श्वेता बाइक पर सवार हो कर प्रचार कर रही है। श्वेता को जबरदस्त पब्लिसिटी मिल रही है। इससे कांग्रेस और प्रत्याशी दोनो  उत्साहित है ।

कांग्रेस ने मणिनगर मैनेजमेंट कंसल्टेंट श्वेता ब्रह्मभट्ट को टिकट दिया है. श्वेता बड़े ही अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. दिन में वह डोर टू डोर कैंपेन करती हैं और शाम को मणिनगर में बाइक कैंपेन करती हैं. मोटरसाइकिल पर चढ़कर अपने समर्थकों के साथ श्वेता मणिनगर की गलियों में अपने लिए वोट मांगती हैं.

श्वेता ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि वो ब बाइक चैंपियन के जरिए अपने क्षेत्र के युवाओं से ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहती हैं. “गुजरात में 65% जो लोग हैं वह युवा है और मेरे क्षेत्र में भी 75% जो लोग हैं वह युवा और महिलाएं हैं.

उन से कनेक्ट करने के लिए इससे बेहतर तरीका और क्या है? इतना ही नहीं, हमारी पूरे कैंपेन का थीम भी नवसृजन है, यानी युवा जोश. इसीलिए हम यह बाइक रैली निकालकर युवाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

 

34 साल की श्वेता ब्रह्मभट्ट लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट मिनिस्टर वेस्टमिंस्टर से पढ़ाई करके आई हैं. इतना ही नहीं स्वेता ने आईआईएम बेंगलुरु से पॉलिटिकल लीडरशिप कोर्स किया है. वह यह कोर्स करने वाली गुजरात में 26 लोगों में से एक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *