कांग्रेस के नये रणनीतिकारो मे शामिल हुये प्रदीप जैन आदित्य

लखनउ 20 मईः पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बुन्देलखण्ड के कददावर नेता प्रदीप जैन आदित्य को संगठन मे वो स्थान मिला है, जिसकी नेताओ  को तलाश रहती है। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने प्रदीप जैन आदित्य को नयी जिम्मेदारी दी है। प्रदीप को बुन्देलखण्ड से बाहर निकालते हुये देश भर मे प्रचारको  और रणनीतिकारो  की सूची मे शामिल किया है।

कनार्टक मे प्रचार के लिये गये प्रदीप जैन आदित्य ने वहां येदुरप्पा पर जमकर हमला बोला था। प्रदीप जैन  ने रेडडी बंधु के साथ बीजेपी के रिश्तो  पर सवाल उठाये थे।

येदुरप्पा को उनके गढ़ मे घेरने पहुंचे प्रदीप जैन की रणनीति काम मे आयी और सरकार बनने के बाद भी बीजेपी को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। प्रदीप जैन के प्रयास और रणनीति मे दी गयी जानकारी के बाद झांसी मे जमकर जश्न मनाया।

प्रदीप जैन का कहना है कि देश मे बीजेपी के खिलाफ गुस्से का माहौल है। बीजेपी केवल झूठ के सहारे सत्ता हासिल करती है। किसान, नौजवान परेशान हैं, लेकिन मोदी बड़े लोगो  की चिंता मे डूबे रहते हैं।

उन्होने कहा कि कनार्टक मे जीत के प्रति कांग्रेस पूरी तरह आश्वस्त थी। हम भले ही कम सीटे जीते हो, लेकिन झूठ और धोखाधड़ी नहीं की। बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है।

कनार्टक मे सफल रहे प्रदीप जैन को मप्र चुनाव मे भी नयी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *