मुंबई 21 सितम्बरः कांग्रेस को एक और झटका लगा है। महाराष्ट की राजनीति मे कददावर चेहरा माने जाने वाले कांग्रेसी नेता नारायण राण ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
महाराष्ट की राजनीति मे कददावर नेता के रूप मे पहचाने जाने वाले नारायण राणे कांग्रेस की पहचान थे। वो पिछले काफी समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। आज उन्हांेने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि राणे ने अभी अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संकेत है कि वो नयी पार्टी बना सकते हैं। हालांकि उनके बीजेपी मे जाने की अटकले थीे, लेकिन बात नहीं बनी।
अभी उनके लिये शरद पवार की पार्टी के दरवाजे खुले हैं। शिवसेना से नारायण राण का आंकड़ा ठीक नहीं है। ऐसे मे कयास लगाये जा रहे है कि कांग्रेस अभी राणे को मनाने का प्रयास कर सकती है।