कांग्रेस ने गरीबों की जरूरतों को नजरंदाज किया-मोदी

बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर ​​​​​​जगदलपुर पहुंचे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए आमाबाल गांव पहुंचे हैं। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों की जरूरतों को नजरंदाज किया।

दरअसल, छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूरी है। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है।

अयोध्या-रामनवमी पर 4 मिनट होगा रामलला का सूर्य तिलक, आयोजन की तैयारी में जुटे देशभर के कई वैज्ञानिक.

➡राममंदिर में लगाए जा रहे उपकरण, जल्द होगा ट्रायल
➡ऑप्टोमैकेनिकल सिस्टम के लिए उपकरण लगाए जा रहे
➡75 मिमी का होगा गोलाकार सूर्य अभिषेक
➡दोपहर 12 बजे सूर्य किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी
➡4 मिनट तक किरणें रामलला के मुख मंडल को प्रकाशित करेंगी
➡रुड़की सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च संस्थान के वैज्ञानिक लगाए गए
➡मंदिर के भूतल पर 2 मिरर, एक लेंस लगाए जा चुके हैं
➡सूर्य की रोशनी तीसरे तल पर लगे दर्पण पर गिरेगी
➡3 लेंस 2 दर्पणों से होते हुए भूतल पर आखिरी दर्पण पर पड़ेगी
➡इससे परावर्तित होने वाली किरणों से मस्तक पर तिलक बनेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *