दिल्ली से हरिद्वार के बीच कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले होटल-ढाबा और रेहड़ी संचालकों ने अपने नाम के बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं। शुरुआत मुजफ्फरनगर से हो गई है।
दरअसल, स्वामी यशवीर महाराज ने कहा था कि बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग अपनी पहचान छिपाकर हिन्दू नाम से होटल-ढाबे चला रहे हैं।
मुजफ्फरनगर के SSP ने कहा- ‘होटल-ढाबा संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने ओरिजनल नाम बोर्ड पर लिखें, ताकि किसी को कोई कन्फ्यूजन न हो। कांवड़िए कहीं से भी सामान खरीद सकते हैं’