लखनउ 22 दिसम्बरः समाजवादी पार्टी मे आज कांशीराम के साथ रहे आर के चैधरी का प्रवेश हो गया। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हे माला पहनाकर स्वागत किया।
बसपा से बीजेपी मे आये चैधरी पिछले कुछ दिनो से अपनी नयी पारी की तैयारी कर रहे थे।
BSP से बगावत के बाद सियासी ठिकाना तलाश रहे यूपी के पूर्व मंत्री चौधरी के सपा में शामिल होने की अटकलें पिछले काफी समय से लगाई जा रही थीं. शुक्रवार को इसके साथ ही चौधरी की BS4 पार्टी का भी सपा में मर्जर हो गया.