काड़मंडू lकाठमांडू से बेनी जा रही एक यात्री बस आज नेपाल के धाडिंग जिले में त्रिशूली नदी में गिर गई, जिससे 8 लोगों की मृत्यु हो गई और 19 घायल हो गए।
धादिंग पुलिस प्रमुख एसपी गौतम मिश्रा ने कहा, “गजुरी ग्रामीण नगर पालिका में देर सुबह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। तलाशी अभियान जारी है।”
गजुरी ग्रामीण नगर पालिका की उपाध्यक्ष शर्मिला बिसुरल ने कहा, “गजुरी झरने के पास से बस सड़क से उतरकर त्रिशूली नदी में जा गिरी। बस का आधा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है।”
कानपुर_।कानपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और महामंत्री कुशाग्र पांडेय के नेतृत्व में लगभग हजारों की तादाद में पत्रकारो ने किया मौन विरोध प्रदर्शन, पैदल चलकर मुंह में काली पट्टी बांधकर, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर को सौंपा। कानपुर नगर।कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित व महामंत्री कुशाग्र पांडे व अन्य पत्रकारों का बारिश के बावजूद नहीं हुआ उत्साह कम,बारिश में भीगते हुए कानपुर प्रेस क्लब कार्यालय से पैदल चलकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में सौंपा ज्ञापन, कानपुर प्रेस क्लब पत्रकार के हितों की लड़ाई के लिए रहा है हर हमेशा आगे कानपुर प्रेस क्लब जिंदाबाद